मथुरा के मजदुर का बेटा पहले ही प्रयास में बना ISRO में साइंटिस्ट, जाने पिता के त्याग की कहानी...

"हुनर को आरक्षण की जरुरत नहीं होती साब, गरीब को होती है! लेकिन इस बार एक गरीब के बेटे ने वो काम कर दिखाया है जो की सब विसंगतियों को दूर करने वाली है, जाने कहानी"
image sources: Dailybhaskar

इस शक्श का नाम पुराण सिंह है और ये मथुरा निवासी है, आज से पहले इसे कोई नहीं जानता था लेकिन अब इनके बेटे के चलते इनकी मेहनत को पहचान मिली है. 200000 अभ्यर्तीयो में से इसरो में चुने गए 300 छात्रों में से एक उनका बेटा भी है जो की छात्रवृति के जरिये इस परीक्षा में शामिल हुआ था.

जाने इस गुड्डी के लाल की संघर्ष की कहानी, अब इसके बदन पे जो इत्र (स्प्रे) महकेगा तो उसमे से इसके बाप के पसीने की खुशबु आएगी...

Next Slide में पढ़ें: निजी कंपनी में वेल्डर मजदूर है पिता बेटे ने रचा इतिहास....
Previous 1 2 Next  

Share This Article:

facebook twitter google