विवाह के लिए स्वयंवर में जाना होता था क्षत्रियो की शान के खिलाफ, इसलिए रखी जाती थी चुनौती!

"सीता जी के विवाह के लिए शिव धनुष को उठाने की चुनौती रखी गई थी, द्रौपदी के स्वयंवर में पानी में देख कर मछली की आंख फोड़ने की चुनौती, लेकिन क्यों रखी जाती थी ये???"

image sources: exoticindia

भारतीय इतिहास में स्वयंवर एक रोचक घटना होती थी जिसमे एक लड़की को अपने पति के चुनाव की आजादी होती थी, बुलाये गए सभी राजाओ में से जो पसंद आये उसका वरण कर सकती थी राजकुमारी. लेकिन राजकुमारी को ये आजादी बहुत बाद मिलने लगी थी त्रेतायुग हो या द्वापर उसमे ऐसा नहीं था.

कारण था की क्षत्रिय के लिए स्वयंवर में शादी के लिए जाना उनकी शान के खिलाफ था, इसके लिए ही लड़की का पिता स्वयंवर में कोई न कोई चुनौती रखा था जिसे पूरा करने वाला ही विजेता होता था. स्वयंवर के बाद भी जरुरी नहीं की लड़की चुनौती जितने वाली की हो जाए उसके लिए युद्ध भी हो सकता था इसकी पूरी सम्भावना बनी रहती थी.

पुष्टि के लिए, सीता जी के विवाह में शिव धनुष पर प्रतयाँजा चढ़ाने की चुनौती थी तो द्रौपदी के स्वयंवर में पानी में देख कर ऊपर चल रही मछली की आंख बींधने की. श्री कृष्ण की पैंटी नाग्नजिती के लिए एक पुरुष को 7 सांडो को एक साथ धराशायी करने की चुनौती थी जो उन्होंने पार की.

जाने आखिर क्यों क्षत्रियो के शान के खिलाफ था स्वयंवर और किन किन स्वयम्वरो में इसके चलते हुआ था बवाल????

Next Slide में पढ़ें : कोई नहीं जित पाया था सीता स्वयंवर की चुनौती तो हुआ था भयंकर युद्ध....
Previous 1 2 3 4 5 Next  

Share This Article:

facebook twitter google