जाने कार्तिक महीने में क्यों जलाये जाते है दिप, शमशान में दिए जलाने का है क्या महत्त्व?

"अगर आपको ये वहम है की राम जी की घर वापसी के चलते भारतीय कार्तिक महीने में दिए जलाते है तो ये आपकी भूल है, जिसको मौत से और नरक से लगता है डर वो ये पोस्ट पढ़े....."

image sources: swahainternational

कार्तिक महीना सनातन धर्मावलम्बियों में बहुत पवित्र माना जाता है, इस दौरान तीर्थो में स्नान के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ता है! इसी महीने में धन्वंतरि त्रयोदशी, रूप चौदशी और कार्तिक अमावस्या यानि दिवाली आती है जिसके बाद गोवर्धन पूजा और भाई दल मतलब लगातार पांच दिन त्यौहार.

इसी महीने में हुआ था सागर मंथन और प्रकट थे धन्वंतरि और लक्ष्मी जी, इस महीने में दिए जलाने का बहुत बड़ा महत्त्व है! लेकिन क्या आप जानते है कब-कब, कैसे और क्यों जलाना चाहिए दिए? आखिर क्यों भारतीय जलाते है इस पुरे महीने के दौरान दिए और क्या है इसका लाभ और क्या है इसके पीछे परम्परा? जाने ...

Next Slide में पढ़ें: सिर्फ नहाने भर से दूर हो जाएगी प्रेतबाधा, जाने क्यों शमशान में जलाना चाहिए दिया?
Previous 1 2 3 4 Next  

Share This Article:

facebook twitter google